होली पर्व पर डीजे रहेंगे प्रतिबंधित, होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई | Holi parv pr dj rhenge pratibandhit

होली पर्व पर डीजे रहेंगे प्रतिबंधित, होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

होली पर्व पर डीजे रहेंगे प्रतिबंधित, होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - बुधवार शाम को पीथमपुर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक को पीथमपुर नगर  पुलिस अधीक्षक हरीश मोटवानी एवं पुलिस निरीक्षक सीबी सिंह चढ़ार ने होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं स्वभाव से मनाने की बात कही। होली पर किसी पर रंग के गुब्बारे ना फेंके ।गुलाल रंग जबरदस्ती ना लगाएं।

विशेषकर डीजे बजाने वालों पर एवं डीजे लगाने वाले पर कड़ी कार्रवाई कर उन को जप्त किया जाएगा। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एवं समिति के सदस्यों से आग्रह किया कहीं पर कोई भी घटना हो या कहीं कोई घायल है उसकी सूचना तुरंत थाने पर दें।

होली पर्व पर डीजे रहेंगे प्रतिबंधित, होली पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ध्वनि प्रदूषण से जहां पढ़ाई करने वाले छात्रों को पढ़ाई करने में दिक्कत आती है । बुजुर्ग, बीमार, लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में में प्रमुख रूप से कविता प्रदीप द्विवेदी, रंजीत ठाकुर राजेश पांडे ,मुन्ना बारसी, दिलीप रघुवंशी, लक्ष्मीनारायण असोलिया, विनोद असोलिया ,राजेश चौधरी, कृपाराम मुकाती ,सौरब पटेल ,कालू मारू, नितिन चौहान, पत्रकार राकेश खंडेलवाल, कैलाश सागर, कामिल मेहर, सुनील ठोसारे, अमित त्रिवेदी केसी शर्मा , सतनारायण राठौर ,आशीष डाबी अभिषेक खंडेलवाल, आदि गणमान्य उपस्थित थे।

पुलिस विभाग से यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान, ब्रह्मानंद, यशवंत योगी ,राधेश्याम चौहान ,सूरज तिवारी, आदि पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post