होली के रंग में डूबने के लिए हो रही तैयारी, सजने लगे दुकान | Holi ke rang main dubne ke liye ho rhi tayyari

होली के रंग में डूबने के लिए हो रही तैयारी, सजने लगे दुकान

कार्टून कैरेक्टर्स के साथ तरह-तरह के पिचकारी बाजार में

होली के रंग में डूबने के लिए हो रही तैयारी, सजने लगे दुकान

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - होली का पर्व आगामी 9 मार्च को मनाया जाएगा। एेसे में जिला मुख्यालय डिंडौरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी शुरू हो गई है। होली में रंगों का विशेष महत्व होता है।

बाजार में रंग-गुलाल व पिचकारियों की दुकाने सजने लगी है। कार्टून कैरेक्टस से लेकर टैंक व अन्य तरह के पिचकारियां बाजार में आकर्षण का केन्द्र है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई होली के पर्व को उत्साह के साथ मनाता है। त्यौहार मनाने के लिए लोग तैयारी में जुट गए है।

होली के रंग में डूबने के लिए हो रही तैयारी, सजने लगे दुकान

शुक्रवार समनापुर बजार में होली के लिए दुकान सजने लगे है। रंग-गुलाल व पिचकारियों के सजे दुकान होली पर्व के आगमन का संकेत कर रहे है। पर्व 3 दिन बाद मनाया जाएगा। लेकिन तैयारी शुरू हो गई है। खास तौर पर बच्चों ने होली के पर्व को देखकर ज्यादा उत्साह है। रंग-गुलाल के साथ ही मुखौटे लगाकर बच्चे होली के पर्व का आनंद लेते है। इसलिए बच्चों को ध्यान मे रखते हुए खास तरह के पिचकारी व रंग भी बाजार में लाए गए है।

व्यापारी राकेश जैसवाल व लक्षमण चौकसे ने बताया कि बाजार अभी सजना शुरू हो गया है खरीदारी भी शुरू हो रही है। हर्बल गुलाल, नैचुरल रंगों को लोग ज्यादा पसंद करते है। उनके पसंद के मुताबिक ही सामान लाए गए है। पिचकारी 20 रुपए से 100 रुपए तक के दाम में उपलब्ध है।

कार्टून कैरेक्टर्स वाले पिचकारी सबकी पसंद

होली के पर्व में पिचकारी की डिमांड बच्चों की होती है। बच्चों में कार्टून कैरेक्टर्स का ज्यादा क्रेज है। मोटू और पतलू, ऑगी एण्ड कॉक्रोचेस, छोटा भीम, नोबिता, डोरेमोन, शॉन द शीप, निन्जा हथौड़ी सहित कई तरह के कार्टून कैरेक्टर्स के पिचकारी उपलब्ध है। इसके अलावा पानी टैंक के डिजाइन वाले पिचकारी भी काफी पसंद किए जा रहे है।

हर्बल रंगों की रहती है डिमांड

समय के साथ लोगों की पसंद बदलती है अब लोग नैचुरल व हर्बल रंगों को ज्यादा पसंद कर रहे है। एेसे में सुगंध वाले गुलाल व रंग की डिमांड रहती है। इसके साथ ही पानी में घोलने के लिए भी हर्बल रंगों की डिमांड ज्यादा रहती है। बाजार में हर्बल रंग भी लाए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post