ग्राम पंचायत में भृष्टाचार सरपंच सचिव की मिली भगत से निकल रहे फर्जी बिल
खमारपानी (राजेन्द्र जम्बोलकर) - छिंदवाड़ा जिला के बिछुआ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमाझिरी कला के ग्राम बर्राघोटी के ग्रामीणों मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं, और विकास कार्य भी कई वर्षो से वचिंत हैं, पर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा लाखों रुपये का भृष्टाचार का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं, स्थानीय लोगों के द्वारा अपने ग्राम में सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य प्राथमिक शाला के पास से मंसाराम के मकान तक 168 मीटर बनाने वाली सड़क में लाखों रुपये का गबन हुआ हैं, रोड की लागत राशि पाँच लाख रुपये से बनाना हैं, स्वीकृति दिनांक 16/8/2019 को हुआ था, कार्य का विवरण - राजस्व विभाग हैं सोचने समझने वाली बात यहाँ हैं ,कि निर्माण कार्य हुआ ही नहीं हैं ,और कोई मटेरियल भी नहीं डाला फिर भी पंचायत के खाते से राशि फर्जी बिल लगाकर राशि निकल ली गई है,वो भी संरपच सचिव व ठेकेदार की मिली भगत से, इस प्रकार ग्राम पंचायत पदाधिकारी के द्वारा ग्राम बर्राघोटी में सी.सी.रोड़ का निर्माण कार्य में घोटाला किया गया हैं , फोटो कॉपी और स्टेसनरी के नाम पर 4520 का बिल भी फर्जी तरीके से सरपंच/सचिव द्वारा निकाला गया है, जो दिनांक 5/5/2020 का बिल क्रमांक 562 निखिल फोटोकापी बिछुआ का लगा दिया गया हैं, और यहाँ तिथि अभी आना बाकी भी है, सरपंच सचिव मिलकर पूरी पंचायत फर्जी तरीके से दिल लगा कर खाली करने में लगे हैं ,आमजनता की आखों में धुल झोंक रहे हैं ,पंचायत इस्पेक्टर से बात की तो जवाब इस बारे मे हमे मालूम नहीं,जानकारी लगते ही उचित कार्यवाही की जायेगी, जब आज तक 24 रिपोर्टर ने बिल के बारे मे सचिव/सरपंच से पुछा गया तो काम चालू करना है, बिल गलती से लगा है,पैसा निकल गया है ऐसा कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
Tags
chhindwada