ऐसा भी जनप्रतिनिधि होता जो जन सेवक का भी ध्यान रखता है
आपने कई प्रकार के नेता देखे होंगे पर ऐसा नेता नहीं देखा होगा
उज्जैन (रोशन पंकज) - वार्ड 51 के पार्षद बिनु कुशवाह अपने वार्ड की जनता के साथ-साथ उनकी सुरक्षा और रक्षा के लिए खड़े ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों की तरब भी ध्यान दे रहे हैं उज्जैन पुलिस लाइन में पुलिस परिवार के सदस्य होने के नाते वार्ड 51 के पार्षद बिनु कुशवाह द्वारा उज्जैन महानंदा नगर से इंदौर टोल टैक्स तक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को चाय और पानी पिलाकर अपना जनप्रतिनिधि होने का परिचय दिया।
आप देख सकते हो सभी जनप्रतिनिधि अधिकतर अपने क्षेत्र की जनताओं के बारे में सोचते मगर पुलिसकर्मियों का कोई नहीं।
जब वार्ड 51 के पार्षद बिनु कुशवाह द्वारा देखा गया लगातार इस महामारी कोरोनावायरस के कारण उज्जैन पुलिस लगातार हमारी सेवा कर रही है इनको समय पर ना खाना ना पीना होता है उसके बावजूद हमारी सेवा कर रही है।
इन्हीं विचारों के साथ पार्षद कुशवाह द्वारा महानंदा नगर से इंदौर रोड टोल टैक्स तक जितने भी पुलिसकर्मी हमारी सुरक्षा में लगे उन सभी को जलपान और चाय पिलाकर उनका स्वागत कर अभिनंदन किया।
Tags
dhar-nimad

