कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने एवं आमजन से कम से कम घरों से बाहर निकलने की अपील की | Collector ne social distance maintain krnw evam amjan se kam se kam gharo

कलेक्टर ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने एवं आमजन से कम से कम घरों से बाहर निकलने की अपील की

The
उज्जैन (रोशन पंकज) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र ने वीडियो अपील जारी कर आमजन से अनुरोध किया है कि वे कर्फ्यू के दौरान    आवश्यकता  होने पर बाहर निकलने के  दौरान   सोशल डिस्टेंसिंग बनाए  रखे ।उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति सब्जी मंडी या किराने की दुकान पर जाते हैं और  वँहा   अधिक संख्या दिखाई  देती  है तो  1  से  2  मीटर की दूरी बनाकर खड़े रहे और  इंतजार करें । कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे  कम से कम घर के बाहर निकले , घरों में  ही  रहे ।उन्होंने आमजन से कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post