डिंडौरी का कोरोना कनेक्शन, मलेशिया से लौटे युवा व्यापारी को लेकर गरम है चर्चाएं | Dindori ka corona connection

डिंडौरी का कोरोना कनेक्शन, मलेशिया से लौटे युवा व्यापारी को लेकर गरम है चर्चाएं 

डिंडौरी से जुड़ा है मामला

डिंडौरी का कोरोना कनेक्शन, मलेशिया से लौटे युवा व्यापारी को लेकर गरम है चर्चाएं

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - सुबह से ही “डिंडोरी के कोरोना वायरस कनेक्शन” की चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ सही तो कुछ झूठी बातों के साथ चर्चाएं, अफवाहें और दहशत फैलाए जाने जैसी बातों का बाजार गरम है।

क्या है घटनाक्रम

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक युवा आटोमोबाइल व्यवसायी  विगत दिनों अपनी कम्पनी की ओर से प्रायोजित टूर पर मलेशिया गए और जब वे वहां से वापस आए तो कोरोना के बढ़ते प्रकोप और सरकार की हर विदेश से आने वाले की खास निगरानी और सतर्कता के चलते, उनकी जांच के बाद भी उन्हें निगरानी में कुछ समय रखा जाना था, किन्तु जांच में उन्हें कोरोना वायरस से अप्रभावी पाए जाने पर वे अपनी मेडिकल निगरानी से बचते हुए अपने घर चले आए और फिर उनके वहां से गायब होने के बाद मचा हड़कंप और उनकी पड़ताल में सरकार ने जिले के प्रशासन को उक्त व्यक्ति की पड़ताल के लिए हलाकान कर दिया। ये सारा कुछ सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के बढ़ते असर की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे विशेष सतर्कता प्रयासों के चलते किया गया।

डिंडौरी का कोरोना कनेक्शन, मलेशिया से लौटे युवा व्यापारी को लेकर गरम है चर्चाएं

बताया जाता है कि इस घटना के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ताकीद और सतर्कता के तमाम निर्देशो के बाद इन व्यवसाई को इनके घर से न निकलने देने और नियमित स्वास्थ परीक्षण और जांच किए जाने की व्यवस्थाएं की गई है।

उक्त व्यवसायी बिल्कुल स्वस्थ्य और सामान्य है, पहले भी उनकी जांच में उनके शरीर पर इस वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे चिंता की कोई बात नहीं थी किन्तु सरकार द्वारा इसके लिए उठाए जा रहे अति सतर्कता के प्रयासों के चलते इस युवा व्यापारी के स्वास्थ की सतत निगरानी और जांच आदि लगातार जारी है जो आवश्यक भी है, किन्तु बताया जाता है कि किसी तरह की चिंता की बात नहीं है बस सारा बखेड़ा उनके द्वारा सतर्कता के उच्चस्तरीय निर्देशो के पालन न किए जाने से हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post