आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत हट्टा में लगाया गया शिविर | Apki sarkar apke dwar ke antargat hatta main lagaya gaya shivir

आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत हट्टा में लगाया गया शिविर

जनता की समस्याओं का हल निकालना हमारी नैतिक जिम्मेदारी

आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत हट्टा में लगाया गया शिविर

बालाघाट  (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश में 15 सालों के बाद सत्ता का परिवर्तन हुआ है और इसका असर जनता में दिखाई दे रहा है। आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार ने आपकी सरकार आपके द्वार योजना लागू कर गांवों में समाधान शिविर लगाना प्रारंभ किया है। इसके माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका समाधान भी किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि एवं सरकार का काम आम जन के हित की योजनायें बनाना और उनका क्रियान्वयन करना है। जनता कोई समस्या बताये तो उसका समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यह बातें मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने आज हट्टा में आपकी सरकार आपके द्वार योजना में आयोजित शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

     शिविर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक श्री उदय सिंह नगपुरे, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, लांजी एसडीएम श्री अंशुल गुप्ता, अवर सचिव श्री मुकेश जोशी, श्री नवीन चौधरी, श्री विकास हजारी, ग्राम पंचायत हट्टा के सरपंच श्री डिलन पिछोड़े, सभी विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

     कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दिनों से हट्टा में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के अंतर्गत शिविर लगाने का कार्यक्रम बन रहा था और यह शिविर आज आयोजित किया गया है। शासन की सभी योजनायें आम जन के कल्याण एवं भलाई के लिए होती है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आम जन को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। जागरूक समाज ही शासन की योजनाओं का लेकर तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है।

आपकी सरकार आपके द्वार के अंतर्गत हट्टा में लगाया गया शिविर

     विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री कावरे ने कहा कि आज के समय में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए आगे आना चाहिए और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों पर आधारित उद्यम लगाना चाहिए। इस क्षेत्र की महिलाओं को दोना-पत्तल निर्माण का प्रशिक्षण देकर उनके लिए लिए आय का जरिया तैयार किया जा सकता है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे जरूरत युवाओं को प्राथमिकता से ऋण देने का प्रयास करें। युवाओं को ऋण देने में बाधा न बनें बल्कि उनका सहयोग करें।

     जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने इस अवसर पर बताया कि हट्टा शिविर में कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 40 आवेदन का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया है। शेष 100 आवेदनों के निराकरण के लिए समय सीमा में तय कर दी जायेगी।

     शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस नगपुरे ने ग्रामीणों को पशुपालन संबंधी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि वे कोरोना वायरस से डरे नहीं और मांस खाना बंद न करें। उन्होंने कहा कि मांस, मछली, अंडा जरूर खायें लेकिन स्वच्छता के साथ उसे अच्छी तरह से पकाकर ही खायें। सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती पूजा रोडगे ने ग्रामीणों को मत्स्य पालन संबंधी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि मछुआरों को मछुआ क्रेडिट कार्ड पर शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलाया जाता है। केज कल्चर योजना के अंतर्गत मत्स्य पालन के लिए प्रति केज 3 लाख रुपये की दर से ऋण प्रदान किया जाता है। इसमें 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान होता है। केज कल्चर के लिए 20 फीट गहराई तक हमेशा पानी की उपलब्धता होना चाहिए। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौकसे ने लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी। जिला श्रम प्रदाधिकारी श्री पी एल पिछोड़े ने श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

     शिविर में सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाये गये थे। शिविर में आयुष विभाग द्वारा 200 से अधिक मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवायें दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर 100 से अधिक मरीजों का एलोपैथी पद्धति से उपचार कर दवायें दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post