दिन रात आम जनता की सुरक्षा हेतु पेट्रोलिंग कर रहे
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - विधानसभा के पेटलावद नगर में समय सारणी के अनुसार किराना, दूध, साग- सब्जी, मेडिकल तथा अन्य दुकान शुरू हो गई थी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई छूट का निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही थी प्रातः दी गई छूट समय समाप्ति पर पुलिस प्रशासन अपनी पूरी फोर्स के साथ सख्त नजर आया, अनावश्यक घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की,
टीआई संजय जी रावत द्वारा आज तक 24 की टीम के माध्यम से व्यापारी वर्गों को एक संदेश पहुंचाया तथा सख्त निर्देश दिए हैं ,कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसके अंतर्गत निम्न पदार्थों की छूट के अलावा कोई अन्य पदार्थ या वस्तु का अगर विक्रय किया जाता है, तो पुलिस प्रशासन द्वारा उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से आम जनता के साथ है क्योंकि कोरोना वायरस जैसी महामारी हेतु कोई भी ढील नहीं दी जाएगी, समस्त व्यापार से अनुरोध है, कृपया दी गई छूट दी गई वस्तु का ही विक्रय करें अन्य वस्तु का विक्रय नहीं करें,
पेटलावद महिला पुलिस सब- इंस्पेक्टर उषा अलावा ने बताया कि हमारा पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से महिलाओं- बच्चों की सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर है, तथा आम जनता पूरी तरीके से सुरक्षित है, हम दिन रात आम जनता की सुरक्षा हेतु पेट्रोलिंग कर रहे हैं इस हेतु आम जनता का भी हमें निरंतर सहयोग चाहिए ।
Tags
jhabua