देश सहीत प्रदेश मे कोरोना वायरस के चलते मेघनगर एस.डी.एम.ने सेफ्टी के दिए निर्देश
धार्मिक आयोजन, सामाजिक समारोह,मेले,जुलूस के आयोजनों को स्थगित करने की अपील
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - विकासखंड के सभी सामाजिक,धार्मिक संगठनों, संस्थाओं,आम नागरिकों से झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाह के निर्देश अनुसार मेघनगर एस.डी.एम. पराग जैन में अपील की है कि कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी धार्मिक आयोजन, सामाजिक समारोह,मेले,जुलूस के आयोजनों को स्थगित रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्वयं को भीड़ भरे आयोजनों से दूर रखें। कोरोना वायरस से व्यक्तिगत सतर्कता व सावधानी ही श्रेष्ठ बचाव है। एस.डी.एम जैन ने कहा कि नमस्कार आदाब अभियान को अपनाएं व ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके से बचें जरूरी काम हो तभी घर के बाहर जाएं सर्दी जुकाम हो तो मास्क का प्रयोग करें एवं बार-बार हर कार्य करने के बाद अपने हाथों को धोएं।
*स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट रहने के लिए निर्देश*
एसडीएम पराग जैन ने मेघनगर बीएमओ डॉ.सेलक्सी वर्मा को निर्देशीत किया है कि अत्यंत भीड़भाड़ वाले इलाके टेंपो स्टैंड बस स्टैंड मेघनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनता को जागरूक किया जाए एवं कोरोना वायरस के लक्षण के वायरस से सतर्कता के लिए उपाय बताया जाए । शासकीय एवं प्राइवेट क्लीनिक पर भी कोरोना वायरस सूचना संदेश एवं फेलक्स लगाने की बात कही गईं।
Tags
jhabua
