कोरोना वायरस से बचने के लिए मार्क्स किए जा रहे हैं तैयार
काकनवानी (कोशतुभ व्यास) - दुनिया भर में चल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए झाबुआ जिले के अंतिम छोर पर बसे काकनवानी में जनता भी जागरूक होकर देश हित में काम करते हुए काकनवानी के युवा एक मिसाल पेश करते हुए मार्क्स तैयार कर नगर में बांट रहे हैं जिसके चलते नगर वासियों को राहत महसूस हो रही है क्योंकि इस वक्त काकनवानी शहर में मेडिकल स्टोर पर मार्क्स का स्टॉक नहीं होने से आम जनता को अन्य जगह से जाकर मार्क्स लाना पढ़ते थे
Tags
jhabua