कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन का कठोर कदम | Corona virus ko lekar prashasan ka kathor kadam

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन का कठोर कदम

सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोल सकेंगे

उचित मूल्य से अधिक बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन का कठोर कदम

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोराना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन  घोषित होने के बाद नगरपालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अब कठोरता के साथ नियमों का पालन करवा रहा है। अभियान  दल में प्रमुख रूप से तहसीलदार विनोद राठौड़, नायाब तहसीलदार अंजली गुप्ता, टीआई चन्द्रभान चड़ार, यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान, सीएमओ गजेंद्र बघेल,पीथमपुर नगर पालिका स्वच्छता निरीक्षक रुपेश  सूर्या , संजय भैरवे, प्रेम चौहान आदि दल के साथ क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या  ने बतलाया दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित किया गया है। दुकानों पर सामान लेते समय किस तरह दूरी बनाए इसके लिए भी चिन्हित किया गया है। फल ,सब्जी, किराना, दूध डेयरी ,अब सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक ही खुल सकेंगे। दवाइयां एवं पेट्रोल पंप को छूट रहेगी।नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी एवं जुर्माना भी वसूला जाएगा। मूल्य दर से अधिक कीमत वसूलने बालों की शिकायत मिलने पर  उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । जुर्माना के साथ उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा ।सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का परिचय दें एवं बाहर ना निकले। सामान खरीदने के समय भी दूरी बनाके रखें। प्रशासन सुबह से लेकर रात तक कड़ी नजर रखे हुए हैं।

कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन का कठोर कदम

Post a Comment

0 Comments