कोरोना के कहर से अकेली महिला निकली गणगौर लेकर | Corona ke kahar se akeli mahila gangour lekar

कोरोना के कहर से अकेली महिला निकली गणगौर लेकर


धार - कोरोना के कहर से कोई अनजान नही है पूरा देश लोक डाउन है  लेकिन इसी बीच आये एक त्योहार गणगौर में समस्त जिले में उत्साह की लहर उठती थी वही आज इस गणगौर त्योहार पर पूरे धार जिले में सन्नाटा फैला हुआ है  मानो जैसे इंसान ही नही भगवान को भी दूरी रखने का कह दिया हो शासन के नियमो का पालन करते गणगौर लेजाते हुए श्रधालुओ में भी दूरी देखने को मिली यही उदाहरण इस वीडियो में देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post