चिकनपाक्स के एक दर्जन मरिज आये सामने | Chicken pox ke ek darjan marij aye samne

चिकनपाक्स के एक दर्जन मरिज आये सामने

चिकनपाक्स के एक दर्जन मरिज आये सामने

बरमण्डल (नीरज मारू) - ग्राम के मुख्य बाजार में लगभग एक दर्जन बच्चों में चिकनपॉक्स फैलने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया । रविवार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ प्रकाशचंद्र मारू , विभागीय कर्मचारी कन्नू मुकाती , एएनएम माया बर्मन व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का चेकअप किया गया था वही सोमवार को सीबीएमओ शीला मुजाल्दा , बीई संजय सिंगार , एमओ डॉ प्रियंका वर्मा , डॉ प्रकाशचंद्र मारू , आशा सहयोगी संगीता मारू , गोविंद परमार सेक्टर सुपरवाइजर , आशा शशिकला पँवार , सुनीता फुलफ़क़ीर , कंचन मारू , शंकरलाल मारू ने चिकनपॉक्स से ग्रस्त बच्चों के घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया । एक बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सरदारपुर रैफर किया गया व अन्य बच्चों को तत्काल उपचार कर सतत निगरानी के निर्देश सीबीएमओ शीला मुजाल्दा ने दिए ।

चिकनपाक्स के एक दर्जन मरिज आये सामने

Post a Comment

Previous Post Next Post