भूमि पर नही हो कोई शासकीय भवन निर्माण : धामोड़े
आमला (रोहित दुबे) - नगर पालिका के वार्ड 8 के पूर्व पार्षद राकेश धामोड़े ने आज नगर पालिका के सी एम ओ के नाम एक ज्ञापन उपयंत्री शिवम पांडे को सौपकर नजूल भूमि पर शासकीय भवन के निर्माण पर विरोध जताया ।पूर्व पार्षद व समाजसेवी ,पत्रकार राकेश धामोड़े ने बताया उक्त भूमि वार्ड नम्बर 7 व 8 के मध्य स्थित है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्की बाउंड्रीवाल निर्माण करवा लिया गया था।कई बार आंदोलन व उनके द्वारा की भूख हड़ताल के बाद प्रशासन ने बाउंड्रीवाल गिराकर भूमि को खाली किया ।वही कुछ दिनों से यह जानकारी मिल रही है कि नपा द्वारा नेहरू पार्क से लगी इस भूमि पर नपा कार्यालय बनाने का प्रस्ताव लिया गया है ।जबकि आज उक्त भूमि वार्डो के छोटे बच्चों के खेलकूद ,अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमो ,सार्वजनिक कार्यक्रमो के उपयोग में आ रही है ।अगर इस भूमि पर नपा अधिकारी किसी भी प्रकार कोई निर्माण करवाते है जो आंदोलन किया जाएगा ।लेकिन उक्त भूमि पर कोई निर्माण नही होने देंगे।
,,,,,,परिषद उठते ही मनमानी पर आए अधिकारी,,,,
गौरतलब होगा कि नपा की परिषद का 5 साल कार्यकाल समाप्त होते ही अधिकारी अपनी मनमानी पर उतर आए है ।चाहे बात आमजन की राशी के दुरुपयोग का हो या कार्यालय में नागरिको से अभद्रता का कई मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे है ।शहर के लोगो का कहना है कि परिषद की समाप्ति के बाद चुनाव की तारीख घोषित नही होने से फिलहाल कार्यकाल आगे बढ़ गया है ।नपा अब प्रशासक के भरोसे है वही वर्षो से जमे अधिकारी कर्मचारी अब अपनी मनमानी उतर आए है और नियम कायदों को दरकिनार कर अपनी चलाकर उगाही कार्य मे लग गए है।
Tags
dhar-nimad