भजनों की प्रस्तुति के साथ स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव | Bhajno ki prastuti ke sath swarnkar mahila mandal ne manaya fagutsav

भजनों की प्रस्तुति के साथ स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

भजनों की प्रस्तुति के साथ स्वर्णकार महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - फाल्गुन माह में भगवान के साथ होली खेलने तथा फाल्गुन पर आधारित भजनों एवं भगवान के समक्ष नृत्यादि के माध्यम से परमात्मा के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त करने की पुरातन भारतीय परंपरा के तहत शनिवार को स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित स्वर्णकार समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में सोनी समाज की महिलाओं द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया गया । समाज की महिलाओं ने इस अवसर पर भगवान लड्डू गोपाल को पालने में झुला कर उनके साथ रंग गुलाल लगाया तथा ’’ होली पर खेले राधा संग कन्हाई, फागुन को मास आयो, झुमो नाचों आनंद मनाओं, फागुन की ये बयार चली’’ जैसे भजनों पर महिलाओं ने भजनों केसाथ नृत्य की प्रस्तुति दी । वही सभी महिलाओं ने एक मत होकर निर्णय लिया की होली के पर्व पर लकडी की बजाय कण्डो का उपयोग करेगी ।

पर्यावरण सहेजने की दिशा में इसे अच्छा कदम बताते हुए समाज की श्रीमती कुंता सोनी,  चंचला सोनी, कृष्णा सोनी, लक्ष्मी सोनी, रूकमणी सोनी, एकता सोनी, मोना सोनी, शिवकुमारी सोनी, निधी सोनी, नीता सोनी, पमीता सोनी,राजकुमारी सोनी, कृष्णा सोनी, दीपा सोनी, माधुरी सोनी, वर्षा सोनी,संतोष सोनी सहित बडी संख्या में महिलाओ  ने  सकल्प लिया तथा सभी से आनंद एवं उल्लास के साथ फागोत्सव को मनाया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post