भगोरिया हाट बाजार में दिखी रौनक | Bhagoriya hat bajar main dikhi ronak

भगोरिया हाट बाजार में दिखी रौनक 

भगोरिया हाट बाजार में दिखी रौनक

झकनावदा (राकेश लछेटा) - होली उत्सव के 3 दिन पहले झकनावादा भगोरिया हाट बाजार में हजारों की भीड़ देखने को मिली गत वर्ष की तुलना में झांकनावदा भगोरिया में झूले चकरी आदि की दुकानें आधिक रही शासन के आदेश के अनुसार भगोरिया हाट बाजार में  असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए रायपुरिया पेटलावद झकनावदा चौकी का पुलिस बल जगह-जगह चौक चौबंद तैनात रहा ग्राम पंचायत के द्वारा पेयजल सफाई बैठक की व्यवस्था की गई विधायक मेडा ने बजाया मांडल भगोरिया हाट में पेटलावद कांग्रेस विधायक वाल सिंह मेडा के नेतृत्व में भगोरिया हाट नगर में गेर निकाली जिसमें 40 के लगभग मांदल हजारों की तादात में ग्रामीणों ने गेर का आनंद लिया विधायक के मांडल बजाने पर कार्यकर्ता खूब थिरके जिसमें विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़ प्रदीप सिंह तारखेड़ी, परीक्षित सिंह राठौर , समाजसेवी मोहन सिंह राव, फकीरचंद माली, विकास जोशी ,सुरसिह डामोर, शारदा डामोर सहित भेरु पाड़ा, धोली खाली, कुंभा खेड़ी , देवली सरपंच सहित हजारों कार्यकर्ता गेर में उपस्थित रहे।

भगोरिया हाट बाजार में दिखी रौनक

Post a Comment

Previous Post Next Post