सीएचएमओ के आदेश पर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी पंडित ने आवश्यक मीटिंग बुलाकर दिए निर्देश
अंजड़ (शकील मंसूरी) - सिविल हॉस्पिटल अंजड़ में सीएचएमओ के आदेश पर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी पंडित ने आवश्यक मीटिंग बुलाकर अपने साथी डॉक्टरों से इमरजेंसी से निपटने के लिए तैयारी करके रखें और आवश्यक दवाई मेडिसन हॉस्पिटल में उपलब्ध रखें और शहर के और आसपास क्या आने वाले देहात के लोगों से स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है की जरूरी हो तो ही बाहर निकले और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी को सूचना दी जा रही है किसी को भी खासी बुखार या सर्दी जैसा लगे वह तुरंत सिविल हॉस्पिटल आकर अपना चेकअप करवाएं। बाहर से आने वाले जितने भी यात्री है जो शहर की सीमा में प्रवेश करते हैं उन लोगों को नगर परिषद के कर्मचारी सिविल हॉस्पिटल लाकर चेकअप करवा कर उनके घरों पर भेज रहे हैं।
Tags
badwani