आदिवासी लोकसभ्यता एवं संस्कृति का भगौरिया मेला इन दिनो अपने शबाब पर | Adivasi loksabhyata evam sanskriti ka bhagoriya mela

आदिवासी लोकसभ्यता एवं संस्कृति का भगौरिया मेला इन दिनो अपने शबाब पर

मेले मे आदिवासी समाज का जनसैलाब उमड रहा है

आदिवासी लोकसभ्यता एवं संस्कृति का भगौरिया मेला इन दिनो अपने शबाब पर

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले मे सप्ताह भर चलने वाले आदिवासी लोक सभ्यता एवं संस्कृति का प्रसिद्ध भगोरिया मेला इन दिनो आदिवासी अंचलो मे अपने पुरे शबाब पर है। उक्त पर्व आदिवासी समाज बडे़ ही हर्षोउल्लास के साथ मना रहा है। इस दौरान जहां एक और युवक-युवती ढ़ोल मांदल की थाप एवं बासुरी की मधुर धुन पर जमकर झुम रहे है, वही बूढ़े और बच्चे भी पिछे नही है। गुरुवार को जिले के जोबट, सोण्डवा एवं फुलमाल क्षेत्र मे भगोरिया मेले की जोरदार धुम मची रही। भगौरिया मेले मे आदिवासी समाज का जनसैलाब उमड रहा है। कल शुक्रवार को देश-प्रदेश का सबसे मश्हुर भगोरिया मेला वालपुर एवं कठिवाडा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। 

आदिवासी लोकसभ्यता एवं संस्कृति का भगौरिया मेला इन दिनो अपने शबाब पर

*सारे दुःख भुलाकर हर कोई डुबा महापर्व की मस्ती मे*  

विगत 03 मार्च से लेकर 10 मार्च तक चलने वाले साप्ताहिक  भगोरियो पर्व मे उत्साह-उमंग एवं हर्षोल्लास का वातावरंण नजर आ रहा है। इस दौरान आदिवासी समाज मे पारंपारिक रची-बसी लोक सभ्यता एवं संस्कृति का नजारा देखने को मिल रहा है। अपने सारे दुःख भुलाकर पर्व की मदमस्त होकर मस्ती मे हर कोई डुबा हुआ है। मांदल की थाप और बासुरी की मधुर धुन पर लोगो के लोकनृत्य की टोलिया लोगो को आर्कषित कर रही है। पर्व को लेकर ग्रामिंणवासियो के अलावा देश-विदेश के आला अधिकारी एवं नेतागंण सहित पर्यटक भी भगोरिया का आनंद ले रहे है। दोपहर होते ही भगोरिया अपने पुरे शबाब पर हो जाता है। मेलास्थल सहित ग्रामो मे लोगो की भारी भीड उमडना प्रारंभ हो जाती है। मेले मे युवक-युवतियो कि टोलिया आर्कषक श्रृंगार कर विशेष वेशभुषा मे सुसज्जित होकर मदमस्त मस्ती के साथ उल्लासपूर्वक मनाते हुए नजर आए। युवतियां तो अपनी पारंपरिक वेशभुषा मंे दिखाई दी तो युवक भी अलग अंदाज मे नजर आए। युवतिया आकर्षक परिधान एंव रंग बिरंगे वस्त्रो मे गहनो से सजधज कर भगोरिया मेले मे आई। वही युवा बासुरी एंव मंादलो की थाप पर मदमस्त होकर कुर्र-कुर्र कुर्राटियो की कुराट मे झुमते हुए नजर आए। भगोरिए को लेकर खुशी का चारो ओर माहोल देखने को मील रहा है। इधर सोंण्डवा भगोरिया मेले मे आए ग्रामिंण युवक-युवतियां सहित आमजनो को इस बार हर्ष की लहर देखी गई। जिसके चलते भगोरिया मेले मे देखते ही रोनक बनती थी। ज्ञात रहे कि विगत दो वर्षो से ग्राम सोण्डवा मे किसी कारंण वंश भगोरिया मेले मे झुले-चकरी नही लगाए जा रहे थे। मगर इस बार प्रशासन की पहल पर झुले-चकरी लगाए गए थे। जिसकां आनंद सभी ग्रामिणो ने जमकर उठाया। 

आदिवासी लोकसभ्यता एवं संस्कृति का भगौरिया मेला इन दिनो अपने शबाब पर

*विधायक पटेल जमकर थिरके ग्रामीणों के साथ*

जिले के प्रसिद्ध भगोरिया हाट में इन दिनों उत्साह छाया हुआ है। गुरुवार को विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा के भगोरिया में ढोल मांदल बजाएं और ग्रामीणों के साथ जमकर थिरके। उन्होने विधानसभा क्षेत्र के समस्त आदिवासी भाईयों को भगोरिया की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक पटेल ने भगोरिया मेले का भ्रमण भी किया और छिंदवाडा, डिंडौरी, धार जिलो से आए नृत्त्य दलों के साथ नृत्य भी किया। इस दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, दिलीप पटेल, विक्रमसिंह भाटिया, श्याम राठौर सेंडी, जितेंद्र देवडा सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।

*कलेक्टर मेडम पांरपारिक वेशभुषा पहनकर पहूंची भगोेरिया मे*

जोबट में आयोजित भगोरिया हाट का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने किया तथा आमजन को भगोरिया की शुभकामनाएं दी। जोबट भगोरिया में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता, विधायक सुश्री भूरिया, तहसीलदार आशा परमार, नायब तहसीलदार वंदना किराडे आदिवासी पारंपरिक वैषभूषा पहनकर भगोरिया में पहुंचे। उनकी वेशभूषा आर्कषण का केंद्र लग रही थी। इस दोरान व्यवस्थाओं का जायजा अपर कलेक्टर सुरेषचन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल, एसडीएम अखिल राठौर लेते रहे। वाॅच टावर से पूरे हाट बाजार पर नजर रखी जा रही थी। हाट बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गए थे। वहंी सोंडवा में एसडीएम सुश्री किरण अंजना सहित अन्य स्टाॅफ सहित सुरक्षा बलों ने पूरे हाट बाजार के सुरक्षा प्रबंधों की व्यवस्था देखी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी, डोन एवं विडियो कैमरों से पूरे मैला स्थल पर नजर रखी जा रही है। प्रषासन द्वारा सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए थे। सोंडवा में भगोरिया के अवसर पर मप्र की गोण्ड, कोरकू, भील, बैगा और भारिया जनजातियों की नृत्य सम्पदा का प्रदर्षन कलाकारों द्वारा किया गया। जिसे भगोरिया हाट में आने आमजन ने पूरे उत्साह के साथ देखा। जिला प्रषासन एवं आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मप्र संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा उक्त आयोजन रखा गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post