अंजड थानाक्षेत्र के कुख्यात सटोरिए को जेल भेजा | Anjad thana shetr ke kukhyat satoriye ko jel bheja

अंजड थानाक्षेत्र के कुख्यात सटोरिए को जेल भेजा

अंजड थानाक्षेत्र के के कुख्यात सटोरिए को जेल भेजा

बड़वानी (आदित्य शर्मा) - अंजड थाना अंतर्गत शहर में अवैध गतिविधियों में शामिल कुख्यात सटोरिए को एसडीएम न्यायालय ने वारंट जारी कर धारा 122 के तहत जेल भेज दिया। सटोरिए रमेश पिता छगनलाल बंसल उम्र 60 वर्ष निवासी बस स्टैंड अंजड़ को 4 क सट्टा एक्ट में धारा 110 के तहत बॉन्ड ओवर के बावजूद लगातार अवैध गतिविधियों में पाया गया। जिसके चलते माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजपुर द्वारा वारंट जारी कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई जिस पर अंजड थाना पुलिस ने आदेश की तामीली करते हुए सटोरिए रमेश छगनलाल बंसल को केंद्रीय जेल भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post