अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रथ किया रवाना | Antarrashtriy manav adhikar council dvara coona virus se bachao hetu

अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रथ किया रवाना

सीएमएचओ, बीएचओ, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी तथा वरिष्ठ समाजसेवियों ने दिखाई हरी झंडी

अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में रथ किया रवाना

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की जिला इकाई झाबुआ द्वारा कोरोना वायरस को लेकर एक विषेष रथ तैयार किया गया है, जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर नोवेल कोरोना वायरस (विड-9) जैसी जानलेवा बिमारी से रोकथाम के लिए गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार करेगा। 

इस रथ को 19 मार्च, गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे जिला मुख्यालय के मुख्य प्रवेष द्वार से हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस बारिया, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी कोमल राठौर, बीएचओ झाबुआ निसार खान पठान, जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रीक्ट सचिव तथा युवा अधिवक्ता उमंग सक्सेना और अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद वर्मा ने रवाना किया। 

गांव-गांव घूमेगा रथ

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आईएचआरसी के जिलाध्यक्ष अरूण डामोर ने बताया कि इस रथ पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल का बेनर लगा होने के साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति का कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम का भी बेनर चस्पा है। यह रथ प्रतिदिन जिले के 6 विकासखंडों के चयनित गांवों में भ्रमण कर एलाउंस के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीणांे को जागरूकता संबंधी जानकारी देने के अतिरिक्त इस दौरान सभी को पेंपलेट्स वितरित कर इसके लक्षण, बचाव एवं उपाय संबध्ंाी आवष्यक जानकारी दी जाएगी। 

प्रचार सामग्रीयों का किया विमोचन

जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर रथ को हरीं झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ उक्त अतिथियों द्वारा रथ के साथ मौजूद रहने वाली प्रचार सामग्रीयों का भी विमोचन किया गया। बाद रथ यहां से जिले के विभिन्न गांवों के लिए रवाना हुआ। प्रथम दिन रामा विकासखंड में छापरी, कालीदेवी, झाबुआ विकासखंड के ग्राम तलावली, कल्याणपुरा, मेघनगर विकासखंड के ग्राम मोकड़़ा, देदला आदि गांवों में भ्रमण करते हुए यहां ग्रामीण महिला-पुरूषों को पेंपलेट्स वितरण करने के साथ कोरोना वायरस के संबंध में आवष्यक जानकारी दी गई। एक सप्ताह तक यह आयोजन किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित 

रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय विषेष रूप से अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिला सचिव दौलत गोलानी, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाष मेड़ा, सचिन बामनिया, बचपन बचाओ आंदोलन से अयूबअली सैयद, चेतन्य समाहित एवं सामाजिक विकास प्रषिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती मंजु वर्मा, रोहित वर्मा, मप्र वालेंट्री हेल्थ एसोसिएषन के साकिर खान, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल, अशरफ खान आदि सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post