आदिवासी अंचल में भौगर्या (भगोरिया) पर्व की धूम
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - होम मिनिस्टर श्री बाला बच्चन भी अपने होम टाउन राजपुर के भगोरिया में सपरिवार पहुंचकर खाई गुड़ की सेव एवं पान। तथा लोगों के आग्रह पर श्री बच्चन एवं श्रीमती बच्चन ने एक दूसरे को खिलाया अपने हाथों से पान।