विधायक सुनील उईके ने ओपन जिम का किया निरीक्षण
दमुआ (रफीक आलम) - विधायक सुनील उईके में ओपन जिम निरीक्षण के दौरान बताया कि मेरी प्राथमिकता स्वच्छता के साथ स्वस्थ और शिक्षा के क्षेत्र में जुन्नारदेव विधानसभा कैसे मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो,उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और सांसद नकुल नाथ जी के माध्यम से आमजन की मांग पर यह ओपन जिम दमुआ नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 मैं रैन बसेरे के पास लगाया गया है, जो शीघ्र ही आमजन को समर्पित किया जावेगा, उन्होंने ओपन जिम खुलवाने के लिए नपाध्यक्ष सुभाष गुलबाके एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद निरापुरे के सहयोग की भी बात कही, इसी तरह का ओपन जुन्नारदेव नगरपालिका में भी लगाया जावेगा जिससे लोग एक्सरसाइज करके स्वास्थ्य लाभ ले सके, जिम जाना हर व्यक्ति चाहता है किंतु प्राइवेट में दो से तीन हजार रूपए महीना खर्च कर पाना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है, विधायक ने नगर पालिका अध्यक्ष को महिलाओं के लिए अलग समय का प्रावधान करने की बात कही जिससे हमारी माताएं बहने भी ओपन जिम मैं व्यायाम कर स्वस्थ लाभ ले सके।
Tags
chhindwada