हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे, तभी कोरोना वायरस जेसी घातक बीमारी से निपटा जा सकता है
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों गंभीर है जिसको लेकर आम नागरिक को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी जाकर कोरोना वायरस जेसी घातक महामारी से निपटा जा सकता है इस कोरोना वायरस ने आम आदमी और वे गरीब मजदूर जो रोज कमाते हैं यानी जो रोज मजदूरी करते हैं और रोज खाते हैं ऐसे लोगों का क्या वे इस प्रकार की विपदा में कैसे घर से बाहर निकल कर मजदूरी करेंगे और अपना और अपने परिवार का पेट भर सकेंगे क्योंकि इस जिले में अधिकतर लोग मजदूरी यानी दिन की दाढ़की पर निर्भर है ऐसे लोगों के लिए प्रशासन को कोई उचित कदम उठाना चाहिए कोरोना वायरस ने आम जन जीवन को प्रभावित कर दिया वाहनों के चक्के जहां के जहां ही थम गए जिले मैं आने जाने पर प्रतिबंध लग चुका है ऐसी स्थिति में आखिरकार क्या किया जाए यह आम नागरिक के मन में बात खल रही है लोग अपने घरों में केद से हो गए हैं परंतु करे भी तो क्या और कैसे निपटा जाए बस घरों में कैद होना ही एक उपाय और उपचार हैं इसके लिए प्रशासन अलर्ट हैं पुलिस स्वास्थ्य अमला पूर्ण रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन इस महामारी मैं कर रहे हैं जिनका आम जनता को पुरजोर सहयोग करना चाहिए नगर परिषद द्वारा भी पूरे नगर में सैनिटाइजर केमिकल का छिड़काव करवाया जा रहा है इससे निपटने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही हर नागरिक को अपनी जवाबदारी समझ कर प्रशासन का पूर्ण सहयोग कर अपने व अपने परिवार की हिफाजत करना होगी । जिसकी अपील आजतक 24 न्यूज़ ने की है ।
Tags
jhabua