शाम के 5 बजते ही नागरिकों ने तालियों और थालियां बजाकर किया उत्साहवर्धन
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) से जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया। इस दौरान जनता कर्फ्यू बुरहानपुर शहर में पूर्णतः सफल रहा।
बुरहानपुर शहर वासियों जिसमें महिलाएं, पुरूष, बच्चें, बुजुर्गो आदि ने भी इस आव्हान का समर्थन किया। शाम 5 बजते ही कोरोना वायरस कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टरों तथा रोकथाम व बचाव करने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम सहित अन्य टीमों का तालियों एवं थालिया बजाकर सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया।
Tags
dhar-nimad