ग्रामीण थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक महीने में 5 से अधिक बड़ी कार्यवाही | Gramin thana police ko mili badi safalta

ग्रामीण थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक महीने में 5 से अधिक बड़ी कार्यवाही 

वही शहर पुलिस अभी नही कर पाई चोरी ट्रेस शहर पुलिस सुस्त ग्रामीण पुलिस तंदरुत


सेंधवा  (रवि ठाकुर) - 700 किलो गांजे के साथ उड़ीसा और मध्य प्रदेश के 3 लोग गिरफ्तार मिनी ट्रक जब्त, पुलिस के अनुसार गांजे का बाजार मूल्य 35 लाख रुपये,सेंधवा ग्रामीण पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की संयुक्त कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद महाराष्ट्र की ओर से आ रहे मिनी ट्रक  को एबी रोड पर जामली टोल प्लाजा के पास से पकड़ा, ट्रक में पार्टीशन कर  भर रखा था गांजा, परवेज खान फरीद खान निवासी बालसमुद जिला खरगोन साहेब स्वाइन निवासी उड़ीसा को किया गिरफ्तार, उड़ीसा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा था गांजा पुलिस मामले की जांच में जुटी वही शहर में करीबन सेकड़ो चोरी होने के  बावजूद भी शहर पुलिस ने अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नही किया न कोई उच्च कार्यवाही की सूत्रों के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टाफ में खीचतान की वजह से मायूस शहर पुलिस।

Post a Comment

Previous Post Next Post