3 महीने से नहीं जमा हो रहा है सुकन्या योजना का पैसा, खाताधारक परेशान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - दीपक मिश्रा ने बतलाया डाकघर में मेंअन्जली मिश्रा के नाम से सुकन्या योजना का अकाउंट खोला गया है, जिसमें जब भी पैसा जमा करना होता है यहां के ब्रांच मैनेजर बोलते हैं लिंक फेल है ।3 महीना हो गया अभी तक पैसा जमा नही हुआ हैं, और यह भी बताया गया पैसा जमा करने वाले अधिकारी किसी निजी कंपनी में भी कार्यरत हैं
Tags
dhar-nimad