16 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री केशरीनाथ (आदिनाथ) भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव | 16 march ko dhoom dham se manaya jaega shri keshrinath bhagwan jankalyanak mahotsav

16 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री केशरीनाथ (आदिनाथ) भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव

16 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री केशरीनाथ (आदिनाथ) भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव

झाबुआ (मनीष कुमट) - पेटलावद तहसील के प्रसिद्ध चमत्कारी श्री केशरीनाथ जैन मंदिर झकनावदा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूण्य सम्राट ,राष्ट्र संत,जैनाचार्य वचनसिद्ध श्रीमदविजय जयंत सेन सूरीश्वरजी म.सा.,वर्तमान आचार्यद्वय श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी मसा.व श्रीमद विजय जयरत्न सुरी श्वरजी मसा एवं श्रीमद विजय ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी मसा. की पावन प्रेरणा से मिति चैत्र विदी अष्टमी, विक्रम संवत .2076,सोमवार 16 मार्च , को प्रथम तीर्थंकर श्री केशरीनाथ जी (आदिनाथ)भगवान का जन्म कल्याणक एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया जावेगा।

16 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा श्री केशरीनाथ (आदिनाथ) भगवान जन्मकल्याणक महोत्सव एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव

*यह रहेंगे आयोजन*

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजगढ़ एवं रायपुरिया से पैदल संघ का भव्यरूप से आगमन होगा एवं झकनावदा श्रीसंघ की ओर से पैदल संघ आयोजक का स्वगत बहुमान,नगर में बैंड बाजो के साथ प्रमुख मार्गों से वरघोड़ा,ततपश्चात प्रातः स्नात्र पूजा,चैत्य प्रवाड़ी, साधर्मिक वात्सल्य एवं दोपहर में पूजा का आयोजन रहेगा। स्थान झकनावदा श्री केशरीनाथ जैन मंदिर।

*अपील की*

श्री सौधर्म ब्रहत्तपोगछिय जैन श्रीसंघ झकनावदा ने आप समस्त सकल श्रीसंघो से विन्नति की है कि,उपरोक्त आयोजन में आप सपरिवार ईष्ट मित्रों के साथ पधारकर जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें एवं स्वधर्मी भक्ति का लाभ प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post