कोतवाली पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ा
कटनी (संतोष जैन) - कोतवाली पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी को पकड़ा आरोपी 6 साल से फरार था दीपक उर्फ दादा पटेल 30 वर्ष बेलट घाट निवाशी को मुड़वारा स्टेशन के पास से आज सुबह पकड़ा एसआई अश्वनी मिश्रा आरक्षक गणेशदत्त मिश्रा व केके तिवारी ने पकड़ा।