दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत | 2 alag alag ghatnao main 2 vyakti ki mout

दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत


थांदला (कादर शेख) - बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की कुएं में डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी बीएल मीणा ने बताया कि पहली घटना ग्राम रूपगढ़ में घटित हुई जहां गांव के युवक राजेश उर्फ भूरा पिता भारत डामोर उम्र 23 वर्ष स्वयं की बोलेरो क्रमांक एमपी 45 1710 पर सवार होकर बुधवार देर शाम थांदला में अध्ययन कर रहे अपने बच्चों को छोड़ने थांदला से वापस अपने गांव अकेला रूपगढ़ लौट रहा था कि मंदिर के समीप बोलेरो वाहन पलटी खा गया। जिससे घटनास्थल पर ही युवा राजेश की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना ग्राम नाहरपुरा खेजड़ा में घटित हुई जहां किसान टीटी आ पिता सरिया वसुनिया अपने खेत में स्थित। वैसे सब्जियों में सिंचाई कर रहा था कि अचानक वे के समीप गया और वह पैर फिसलने या डूबने से उसकी मौत हो गई किसान लंब घंटों बाद घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे जहां कुएं में चीटियां का शव पड़ा मिला था उसके पुत्र ने पुलिस को सूचना दी दोनों मृतकों के शव का पीएम गुरुवार को किया गया व शव परिजनों को सौंपा गए दोनों मामलों में पृथक पृथक अधिकारी जांच कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post