कोराना (कोविड-19) के आपदा प्रबंधन के लिये पटवारी संघ आया आगे
मुुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड की राषि एक एक दिन का वेतन देकर करेगें जमा
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - म.प्र.पटवारी संघ भोपाल के आह्वान पर प्रदेश के 19 हजार 20 पटवारियों द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 की राष्ट्रीय महामारी के आपदा प्रबंधन कार्यो हेतु मार्च माह 2020 के वेतन से एक दिन का वेतन की राशी लगभग दो करोड की सहायता राशी मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष मे समर्पित करने संबंधित पत्र जारी किया गया है।’उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा ने बताया कि पटवारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष उपेन्द्रसिंह बघेल एवं महामंत्री धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के साथ ही मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव राजस्व, तथा आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री राहत कोष में कोराना वायरस अर्थात कोविड-19 संबंधित आपदा प्रबंधन के पारमार्थिक कार्य में प्रदेश भर के 19 हजार 20 पटवारियों द्वारा माह मार्च 2020 के वेतन से एक एक दिन के वेतन की राशि जमा कराने का संकल्प व्यक्त किया हेै । मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पटवारी संघ द्वारा कहा गया हेै कि हमारा प्रदेश भी कोरोना वायरस बीमारी से संघर्षरत है । प्रदेश हित में प्रदेश के समस्त पटवारी हर विपत्ति में प्रदेश और समाज की सहायता के लिये तन,मन एवं धन से समर्पित एवं दृढ संकल्पित है । प्रदेश के समस्त पटवारी इस कोविड -19 कोराना वायरस संबंधित राष्ट्रीय आपदा के समय सदेैव शासन और प्रशासन के साथ इस मुहिम के साथ खडा है । इस विपत्ति के समय में प्रदेश के समस्त पटवारी मानवीय मूल्यों एवं कत्र्तव्यों के निर्वहन को सद्रव अग्रणी स्थान देता है । इसी कडी में पटवारी संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि कोरोना कोविड-19 वायरस संबंधित आपदा में आर्थिक सहयोग हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदेश के समस्त 19 हजार 20 पटवारियों के द्वारा अपने एक दिन का माह मार्च 2020 के वेतन में से जमा कराने का निर्णय लिया गया है । मानव सेवा के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम दिये गये सन्देश से प्रेरित होकर समस्त पटवारियों द्वारा उनके आव्हान का पालन करने के साथ ही मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा अपना योगदान एवं सहयोग दिया जावेगा । पटवारी संघ की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जारही हैे तथा अन्यों को भी इस अनुकरणीय कार्य के लिये आगे आना चाहिये ।
Tags
jhabua