नाॅवेल कोरोना वाईरस बीमारी को लेकर सीएमएचओ ने एडवाइजरी जारी की
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रकाष ढोके ने नाॅवेल कोरोना वाइरस बीमारी के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कोरोना वायरस एक संक्रामक बिमारी है। कोरोना वाइरस से घबराएं नहीं इसके बचाव के तरीके अपनाएं एंव सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कोरोना वाइरस के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकनीफ है। उन्होंने बताया यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वाइरस के लक्षण नजर आए तो तत्काल जिला शासकीय चिकित्सालय में संपर्क करें। लक्षण वाले व्यक्ति मास्क का उपयोग करें। उपयोग किये गए मास्क को जलाकर या गहरे जमीन में दफन कर नष्ट करें। 14 दिनों तक लोगों के संपर्क में आने से बचे। बेवजह घर के बाहर भ्रमण नहीं करें। भीडभाड वाली जगह में जाने से बचे। खासते एवं छिकते समय रूमाल या टीषू पेपर का उपयोग करें। नियमित रूप से खाकने और छिकने के बाद व खाने से पहले साबुन और पानी से हाथों को धोये। खासने-छिकने के बाद हाथों से आंख, नाक एवं मुंह को न छूये। हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें। आमजन से प्रभावित देषों एंव स्थानों की यात्रा से फिलहाल परहेज की अपील की गई है। उन्होंने बताया कोरोना वायरस को लेकर घबराए नहीं, सावधानी रखे। उन्होनंे आह्वान किया कि सोशल मीडिया में अवैज्ञानिक और अप्रमाणिक संदेशो को ना तो फैलाए और अन्य को भी फैलाने से रोके। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और डब्ल्यूएचओ व प्रमाणित स्त्रोतों के संदेषों पर भरोसा करें। उन्होंने बताया अधिक जानकारी के लिए जिले में आईडीएसपी यूनिट के से संपर्क करें या टोल फ्री नं. 104 पर संपर्क कर सकते है।
Tags
jhabua
