उप जेल सेंधवा के 14 बंदियों को डेढ़ माह की जमानत दी गई | Up jail sendhwa ke 14 bandiyo ko ded mah ki jamanat

उप जेल सेंधवा के 14 बंदियों को डेढ़ माह की जमानत दी गई

सेंधवा (रवि ठाकुर) - उपजेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नॉवल कोरोना वायरस की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए। तथा जेलो में अति संकुलता को कम करने के लिए महानिदेशक जेल एवं जेल अधीक्षक सेंधवा द्वारा, दी गयी सजा में माफी से एक दंडित बंदी एवं न्यायालय जेएमएफसी  सेंधवा द्वारा 10 विचाराधीन बंदियों व खेतिया द्वारा तीन विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर 45 दिन के लिए रिहा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post