कक्षा 12वी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को बैठे सर्वाधित परीक्षार्थी
बड़वानी (आदित्य शर्मा) - कक्षा 12वी बोर्ड की चल रही परीक्षा में सर्वाधिक परीक्षार्थी शुक्रवार को परीक्षा में बैठे । इस दिन बोर्ड की कक्षा 12 वी की सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य संस्कृत का प्रश्न पत्र प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया ।
उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केन्द्र प्रभारी श्री इकबाल आदिम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में सबसे बड़े परीक्षा केन्द्रो में सुमार उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में शुक्रवार को 13 कमरो में 722 परीक्षार्थियो ने हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत की परीक्षा दी ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुनसिंह सोलंकी से प्राप्त जानकारी अनुसार बोर्ड परीक्षा के लिये जिले में 71 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। इन केन्द्रो पर शुक्रवार को 11412 परीक्षार्थियो ने सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत का प्रश्न पत्र दिया है।
Tags
badwani
