वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक | Varshii utsav samaroh main mukhya atithi ke roop main pahuche amarwada vidhayak

वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक


धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती केसर नेताम  पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष हर्रई एवं कुमारी  मान्या शाह  राजकुमारी राज महल हर्रई अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं आए हुए अतिथियों का स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों से अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी का स्वागत किया गया।

वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक

आज उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हजारों की संख्या में छात्रों ने इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा  दी गई. उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार श्री एस के पाठक के द्वारा संकुल के सभी शिक्षकों का जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 100% अपना योगदान दिया सबको साला के द्वारा सम्मानित किया गया एवं अमरवाड़ा विधायक जी के हाथों पुरस्कृत भी किया गया।  जो बच्चे खेल कूद और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान में आए थे उन्हें भी स्कूल  के द्वारा एवं माननीय अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के द्वारा पुरस्कृत किया गया अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस उत्कृष्ट विद्यालय में मैंने भी शिक्षा ग्रहण की है आज मुझे बहुत खुशी है इस विद्यालय  में आप लोगों के बीच आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए टीन सेट के लिए 1लाख रुपए देने की घोषणा की एवं उत्कृष्ट विद्यालय से लगा हुआ खेल मैदान में जल्द ही नया निर्माण कार्य करा कर खेल मैदान को खिलाड़ियों के लिए उपयोगी बनाया  जाएगा अमरवाड़ा विधायक ने साथ-साथ यह भी घोषणा की कि मेरे विकासखंड क्षेत्र में यदि पांचवी आठवीं दसवीं और बारहवीं कक्षा में जो भी छात्र छात्रा पूरे विकासखंड में अब्बल नंबरों से पास होता है तो मेरे द्वारा 51 सो रुपए की राशि से उन्हें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को पुरस्कृत किया जाएगा। 

वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक

विद्यालय के प्रचार श्री एस के पाठक एवं समस्त शिक्षकों ने अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह का इस घोषणा के लिए तालियों से स्वागत किया।  इस कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के साथ विशेष अतिथि श्रीमती केशर नेताम पूर्व जनपद अध्यक्ष हर्रई  एवं कुमारी मान्या शाह राजकुमारी राज महल हर्रई उपस्थित रही इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में नगर कांग्रेस कमेटी हर्रई के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष  हर्रई   रमेश साहू  रेवती प्रसाद शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेसी ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष हर्रई  रजनीश श्रीवास्तव  शहजाद खान पप्पु खान मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष  हर्रई अशोक यादव डॉक्टर प्रियंक शर्मा खेमचंद अहिरवार डॉक्टर नामदेव अपसहर ऑंसू खान डॉ महेंद्र रडोरिया ठाकुर साहब पत्रकार विजय चौक से वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी संतु साहू युवा नेता कांग्रेश हरि कुमार जैन वरिष्ठ कांग्रेसी गुड्डा खान  बटकाखापा के तहसीलदार सौरभ् मराभी  हर्रई नगर निरीक्षक पुलिस विभाग श्री के के त्रिवेदी विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश कलंबे विकासखंड समन्वयक अधिकारी राजकुमार सूर्यवंशी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल प्रचार एस के पाठक  एवं सभी अध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post