सुरक्षागार्ड एव पर्यवेक्षक भर्ती हेतु शिविर का हुआ आयोजन
रानापुर (ललित बंधवार) - गुरूवार को जनपद कार्यालय पर एस आई एस इण्डिया लिमिटेड रिजनल ट्रेनिंग निमच के द्वारा मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सुरक्षागार्ड एव पर्यवेक्षक भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया गया । भर्ती अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया की उक्त शिविर मे 20 युवा आए थे, जिनमे से निश्चित मापदंड के अनुसार हमने 5 युवाओ का चयन किया है । चयनित युवाओ को 24 फरवरी से एक महिने तक निमच से 15 किलोमीटर दुर जवासा चौराहे पर रिजनल टेनिग सेन्टर पर प्रतिक्षण दिया जाएगी, प्रतिक्षण के बाद युवाओ को स्थाई नोकरी दी जाएगी ।
Tags
jhabua
