रणजीत तालाब का मेन गेट लीकेज होने से खेतों में घुसा पानी | Ranjeet talab ka main gait leakej hone se kheto main ghusa pani

रणजीत तालाब का मेन गेट लीकेज होने से खेतों में घुसा पानी

कई एकड़ में लगी खड़ी फसलो पर गहरा रहा संकट


अंजड (शकील मंसूरी) - तालाब के मेन गेट का पानी खेतों में घुस रहा है, पानी ग्राम सजवाय स्थित रणजीत तालाब के मेन गेट लीकेज होने से खेतों में पानी घुस रहा है जिससे कई एकड़ में लगी खड़ी फसलों पर संकट गहरा गया  है। सजवाय स्थित रणजीत तालाब का गेट आज सुबह करीब 7 बजे लीकेज हुआ है व किसानों ने सम्बन्धित विभाग को फोन पर सूचना दी है रणजीत तालाब लगभग 100 साल से अधिक पुराना है जिसकी क्षमता 31 फिट की है तथा वर्तमान में करीब 26 फिट पानी भरा हुआ है अभी तक मौके पर कोई भी जवाबदार अधिकारी नही पहुचा है। कुछ किसान व ग्रामीण मौके पर जेसीबी मशीन के साथ पहुच गए है व पानी को भोंगली नदी में डायवर्ट करने की जुगाड़ लगा रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News