रणजीत तालाब का मेन गेट लीकेज होने से खेतों में घुसा पानी
कई एकड़ में लगी खड़ी फसलो पर गहरा रहा संकट
अंजड (शकील मंसूरी) - तालाब के मेन गेट का पानी खेतों में घुस रहा है, पानी ग्राम सजवाय स्थित रणजीत तालाब के मेन गेट लीकेज होने से खेतों में पानी घुस रहा है जिससे कई एकड़ में लगी खड़ी फसलों पर संकट गहरा गया है। सजवाय स्थित रणजीत तालाब का गेट आज सुबह करीब 7 बजे लीकेज हुआ है व किसानों ने सम्बन्धित विभाग को फोन पर सूचना दी है रणजीत तालाब लगभग 100 साल से अधिक पुराना है जिसकी क्षमता 31 फिट की है तथा वर्तमान में करीब 26 फिट पानी भरा हुआ है अभी तक मौके पर कोई भी जवाबदार अधिकारी नही पहुचा है। कुछ किसान व ग्रामीण मौके पर जेसीबी मशीन के साथ पहुच गए है व पानी को भोंगली नदी में डायवर्ट करने की जुगाड़ लगा रहे है।
Tags
badwani