क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर केडी मंडलोई हुए सेवानिवृत्त | Shetr ke jane mane doctor kd mandloi hue sevanivritt

क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर केडी मंडलोई हुए सेवानिवृत्त

रायपुरिया में बेंडबाजो के साथ दी गई विदाई

जगह-जगह श्री मंडलोई का हुआ स्वागत

क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर केडी मंडलोई हुए सेवानिवृत्त

रायपुरिया (मनीष कुमट) - पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर केडी मंडलोई का 31 जनवरी 2020 को सेवा निर्वत होने पर 1 फरवरी 2020 को विदाई समारोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया में रखा गया जिसमें रायपुरिया स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक केएस कटारा ने उनका स्वागत किया उसके स्टाफ के कर्मचारियों ने फुल हार माला पहनाकर किया डॉ केडी मंडलोई में अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहली पोस्टिंग 27 मई 1982 में जोइनिंग की थी उसके बाद 28 वर्षों तक मैंने यहां पर सेवा की उसके बाद मैं 10 वर्षों तक पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवा की लेकिन रायपुरिया की माटी ने मुझे इतना मोह लिया कि मैं यह बयां नहीं कर सकता मुझे रायपुरिया मैं इतना स्नेह मिला की यह कहीं और नहीं मिल सकता यहां की मिट्टी में मुझे इतना प्रेरित किया कि कभी मुझे दूसरी जगह जाने का मन नहीं हुआ

क्षेत्र के जाने माने डॉक्टर केडी मंडलोई हुए सेवानिवृत्त

आज उनका विदाई समारोह कार्यक्रम शाही अंदाज में रायपुरिया नगर वासी द्वारा हर जगह उनका स्वागत फूलों एवं आतिशबाजी और बैंड बाजों के साथ बग्गी में बिठाकर डॉ केडी मंडलोई का जुलूस निकाला गया तथा ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सुखराम मेडा उपसरपंच महेंद्र प्रताप सिंह राठौर अन्य ग्रामीण जनों ने विदाई समारोह उनका स्वागत किया पहली बार किसी चिकित्सक का इतने बढ़िया विदाई समारोह देखने को मिला स्वागत करने के लिए गांव के ग्रामीण जन अपने घरों पर खड़े रहे और उनका स्वागत किया पहली बार रायपुरिया के ग्रामीण जनों ने संदेश दिया इस सम्मान समारोह में महिलाओं ने भी चिकित्सक का स्वागत क्या रायपुरिया के इतिहास में पहली मर्तबा ऐसा विदाई समारोह देखा गया उन्हें सगडिया नाका तक उन्हें छोड़ा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post