शासकीय भवनों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण | Shaskiy bhavan pr gramino dwara kiye gaye atikraman ko lekar sdm ne kiya nirikshan

शासकीय भवनों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण


राजपुर/जुलवानिया (संजय सुरानिया) -  शासकीय भवनों पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को राजपूर एसडीएम वीर सिंह चौहान ने निरीक्षण किया इस दौरान पाया गया कि आंगनवाड़ी क्रमांक एक में चारा भरा हुआ था वही आजीवका मिशन को दिए गए भवन में सरिया भरकर उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों को 3 दिन में भवन खाली करने के निर्देश दिए गए वहीं एसडीएम ने निमघाट स्थित कपास जिनिंग फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा फैक्ट्री द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर सीमांकन करने की बात कही गई एसडीएम ने बस स्टेशन पर अवैध गुमटी पर भी कार्रवाई करने के लिए सचिव को निर्देश दिए इस दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम नागराज पटवारी राजाराम मंडलोई मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post