मातृभाषा को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन
आह्वान पर उमड़े शहर के गणमान्य लोग
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मातृभाष के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर माँ त्रिपुरा कॉलेज द्वारा राजवाड़ा चौक पर अपना हस्ताक्षर अपनी भाषा में कार्यक्रम आयोजित किया। नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी जनता से आह्वान किया और कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य नागरिको ने फ्लेक्स पर अपनी मातृभाषा में अपने हस्ताक्षर करे। इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय निगरानी समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की सदस्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी ने मातृभाषा को बढ़ावा देने का सभी को संकल्प दिलाया। शहर के गणमान्य नागरिको ने 20 फरवरी को अद्भूत कार्यक्रम अपना हस्ताक्षर अपनी मातृभाषा में शिरकत की। आह्वान माँ त्रिपुरा कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया जिसमें प्राचार्य सहीत कॉलेज का पूरा स्टाफ भी मौजुद रहा। वहीं इस कार्यक्रम में बैंक के कर्मचारी छात्र-छात्रायें, व्यापारीगण, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर किये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीमा त्रिवेदी ने सभी को संकल्प दिलाया कि, हम अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देगे, और इस पहल में अपने हस्ताक्षर मातृभाषा में ही करेगे।
कार्यक्रम में लोगों ने पहुंचकर माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बनाये हुए फ्लेक्स पर हस्ताक्षर कर इस अद्भूत कार्यक्रम को सफल बनाया।
Tags
jhabua