शब्दों से जन जन तक पहुंचा रहे संदेश ऐसे शब्दकारों का सम्मान बहुत जरूरी | Shabdo se jan jan tak pahucha rhe sandesh ese shabdkaro ka samman

शब्दों से जन जन तक पहुंचा रहे संदेश ऐसे शब्दकारों का सम्मान बहुत जरूरी

शब्दों से जन जन तक पहुंचा रहे संदेश ऐसे शब्दकारों का सम्मान बहुत जरूरी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - हम जो कार्य कर रहे हैं यह तो  परोपकार का कार्य है लेकिन  मीडिया के माध्यम से आप सभी ने  हमारे द्वारा किए गए  कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया इससे  हमारे द्वारा किए गए  कार्य में गति आ रही है लोग धर्म के प्रति जागरूक हो रहे हैं  इसमें  पत्रकारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है  इसीलिए आपका सम्मान भी बहुत जरूरी है यह शब्द कहे  राज श्री सिंह ने गौरतलब है कि श्रीमद्भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में ग्राम बलवारी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव मनाया गया । जिसके मुख्य यजमान धामनोद नगर के मीडिया कर्मी मनीष छाबड़ा राम महाजन मुकेश सोडानी विकास पटेल और राहुल राठौड़ थे सुश्री राजश्री सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमद्भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र ने बताया कि आगामी चरण में अब निशुल्क बालिका शिक्षा हेतु वीरांगना कन्या गुरुकुल उज्जैन अब धामनोद में प्रारंभ करने के उद्देश्य से ग्राम बलवारी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में हिसार हरियाणा से पधारे स्वामी जी महाराज ने आजीवन एक बेटी की शिक्षा हेतु ₹21000 की घोषणा की है । तथा रोहतक हरियाणा से पधारे ईश्वर कौशिक ने वीरांगना कन्यागुरुकुलम, के लिए ₹ 31000 रुपये की धनराशि दी।

विक्रांम संवत 2077 की पूर्व संध्या पर दिनांक 22, 23, 24 मार्च को नानीबाई का मायरा धामनोद में रखा जावेगा इस कार्यक्रम के पश्चात वर्ष प्रतिपदा 25 मार्च को 2077 कन्याओं का पूजन एवं भोजन के साथ गायत्री महायज्ञ नो कुंडली के साथ वीरांगना कन्या गुरुकुलम धामनोद का शुभारंभ किया जावेगा । इस कार्यक्रम में 2077 लोगों से कन्या पूजन करवाया जावेगा । सहयोग राशि प्रति व्यक्ति ₹1100 रहेगी ।
 इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्त्रोत संत श्री गोविंदाचार्य गोसेवक सहसचिव विश्व गीता प्रतिष्ठान रामानुज कोट रामघाट उज्जैन कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद सरस्वतीजी महाराज हिसार हरियाणा कोषाध्यक्ष डॉ शिशिर पटेल, सदस्य हिमांशु सिंगल, सुश्री पूजा पाटीदार, प्रिया पाटीदार, वैशाली पाटीदार, सुश्री राजश्री सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमद् भागवत गीता शक्तिपीठ केंद्र कुरुक्षेत्र रहेंगे ।उक्त जानकारी योगाचार्य जय श्री सिंह ने दी  वहां पर पत्रकारों का सम्मान कर उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया गया तथा तुलसी के महत्व के बारे में भी बताया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post