मछली पकड़ने गए युवक की कचनारी नदी में डूबकर मौत | Machli pakadne gaye yuvak ki kachnari madi main dubkr mout

मछली पकड़ने गए युवक की कचनारी नदी में डूबकर मौत

मछली पकड़ने गए युवक की कचनारी नदी में डूबकर मौत

डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला डिंडौरी के थाना समनापुर अन्तर्गत मझगांव गांव के निकट कचनारी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कराई।और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव मिला।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिये भेज दिया।जानकारी के मुताविक समनापुर थाना क्षेत्र के मझगांव गांव निवासी महेन्द्र बैगा पिता पन्ने बैगा  उम्र लगभग 30 वर्ष बुधवार के शाम 4  बजे मछली मारने गांव के समीप को नारी नदी में गया था।कि अचानक उसका पैर फिसला और वो नदी में गिर गया। नदी के तीन मीटर गहराई  डूब गया।सूचना पर मौके पर एस आई रंजीत सैयाम पुलिस बल के साथ मौके पर गए और ग्रामीणों एवं  गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू कराई।लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव घटनास्थल पास से बरामद हुई। ग्रामीणों के मुताविक मृतक एक गरीब परिवार से था मृतक के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं। मेहनत मजदूरी के अलावा नदी में कटिया लगाकर मछली आदि पकडकर परिवार का पेट भरता था।

समनापुर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि शव को पंचनामा के बाद पोस्मार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post