एसडीएम पराग जैन ने संभाला नगर परिषद प्रशासक का कार्यभार
मेघनगर (जुजर अलो बोहरा) - मंगलवार दिनांक 11 फरवरी 2020 नगर परिषद का कार्यकाल खत्म होने से एसडीएम पराग जैन द्वारा नगर परिषद में जाकर अपना कार्यभार ग्रहण किया पश्चात श्री जैन ने नगर परिषद की कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने नगर परिषद कार्य रत कर्मचारियों को बताया कि जितने मुस्तैदी आप अभी तक काम कर रहे थे उससे कई गुना कार्य आगामी नगर परिषद की नई बॉडी नहीं बैठ जाती तब तक एवं आगे भी करना है श्री जैन ने स्वच्छता नल जल योजना प्रधानमंत्री आवास एवं विद्युत आदि विषय पर चर्चा करी तथा सभी को अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया। उसके पश्चात श्री जैन सीएमओ विकास डावर इंजीनियर गुप्ता जी लीला डामोर राजा आदि नगर परिषद के कर्मचारी के साथ निर्माणाधीन नगर परिषद भवन का निरीक्षण करने पहुंचे वहां पर पूरी नगर परिषद भवन का निरीक्षण किया वहां पर उपस्थिति जन जिन्होंने नगर परिषद के भवन के विरुद्ध अपना आवेदन अदालत में दाखिल किया था उनसे श्री जैन ने अपने मकान के कागज दिखाने का बोला तथा उन्हें समझाया की नगर परिषद भवन के ठेकेदार को आप काम नहीं करने देते तथा उसे झगड़ते हैं आप उससे अपना काम करने दीजिए जो नियम में होगा उसी ही पर हम कार्य करेंगे एसडीम श्री पराग जैन के इस प्रकार नगर परिषद निर्माण दिन बिल्डिंग में आना ग्राम वासियों के लिए एक नया उत्साह उत्पन्न कर रहा है की नगर परिषद का यह भवन शीघ्रता से से बन जाए ।
Tags
jhabua