जनसुनवाई में कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सुनी शिकायते, 46 आवेदन हुए प्राप्त
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जनसुनवाई ली। कार्यक्रम मेंकुल 46 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। झाबुआ तहसील के ग्राम ढेकल बडी के लींबा फलिया, ग्राम फूल घावड़ी, ग्राम तंादलादरा, कोबरा फलिया के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए हैंडपंप खनन कराने का अनुरोध किया। तत्काल कलेक्टर श्री सिपाहा ने कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि इन आवेदन पत्रो का परीक्षण कर हैंडपंप खनन कराने के लिए षीघ्र कार्रवाई सुनिष्चित करे।
रानापुर तहसील की ग्राम पंचायत भांडाख्डा के ग्रामीणो ने दो मे से एक मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय सरपंच फलिया में स्थापित करने, मेघनगर तहसील के ग्राम पंचायत केलकुआं में नवीन मतदान केंद्र प्राथमिक षाला बांडीबार को बनाए जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन पत्र भेज कर निर्देश दिए कि वे आवेदन पत्र का तत्काल परीक्षण कर समस्या का निराकरण करे। ग्राम पंचायत नरवलिया, ग्राम पंचायत घुघरी, ग्राम पंचायत सजेली के ग्रामीणो ने पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यो तथा योजनाओ में की गई अनियमिता की जांच कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे इन पंचायतो के कार्यो की षीघ्र जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। लव सेना ने 11 किमी सड़क को डबल पट्टी में बनाने का किया अनुरोध
जनसुनवाई में लव सेना अध्यक्ष एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने रंभापुर-मदरानी रोड जो 11 किलोमीटर लंबी सडक को डबल पटटी में डामरीकरण कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने आष्वस्त किया की इस समस्या का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। झाबुआ निवासी एक व्यक्ति ने बस स्टैंड पर अस्थायी तौर पर आरओ के शीतल जल को अल्पदर पर विक्रय करने अनुमति प्रदान की जाए।पेंशन योजना का लाभ दिलवाया जाए जनसुनवाई में ग्रामीणो ने सामुदायिक भवन निर्माण की मजदूरी की राशि दिलवाने, सीमांकन एवं नामांतरण कराने, भू-खंड का पट्टा दिलवाने, रामा ब्लाक के अतिथि शिक्षको ने वेतन का भुगतान करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पंेषन योजना का लाभ दिलवाने, उचित मूल्य की दूकान से खाद्यान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओ का षीघ्र समाधान करे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डाॅ. अभयसिंह खराडी अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत दिनेष वर्मा सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tags
jhabua