संत रविदास जयंती मनाई गई | Sant ravidas jayanti manai gai

संत रविदास जयंती मनाई गई


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सगोर में आज 9 फरवरी रविवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत रविदास जयंती मनाई गई, सागोर नगर में रविदास जी के चित्र के साथ  जुलूस निकाला गया , नगर में जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। रविदास जी की शोभायात्रा उनकी प्रतिमा स्थल से शुरू होकर ,रविदासअंबेडकरनगर ,भीमराव अंबेडकर प्रतिमा गार्डन तक लेकर पहुंची । जहां रैली का समापन हुआ। समाज के प्रबुद्ध जनों ने रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद गोविंद परमार सहित समाज के कई गणमान्य काफी तादात में उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post