समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या के सत्यापन और पुनरीक्षण पर पत्रकार संगठनों से हुई चर्चा | Samachar patro ki prasar sankhya ke satyapan or punrikshan pr patrkar

समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या के सत्यापन और पुनरीक्षण पर पत्रकार संगठनों से हुई चर्चा
उज्जैन (रोशन पंकज) - जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा नियमित विज्ञापन सूची के समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या के सत्यापन और वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में गत दिवस भोपाल में संचालक जनसम्पर्क श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पत्रकार संगठनों को आश्वस्त किया कि जिलों से समाचार-पत्रों की प्रसार संख्या के सत्यापन की जानकारी प्राप्त होने पर विज्ञापन की प्रक्रिया सतत् जारी रहेगी। जिलों से शीघ्र जानकारी भेजने के लिये कहा गया है। 
संचालक जनसम्पर्क श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रसार संख्या सत्यापन की कार्यवाही शासन की विज्ञापन नीति एवं नियमों के अनुसार ही है। जिलों में जो समिति गठित की गई है, वह समाचार पत्रों की प्रसार संख्या के सत्यापन के लिये है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दैनिक समाचार-पत्रों के जिन प्रकाशकों/सम्पादकों ने अभी तक वार्षिक पुनरीक्षण संबंधी प्रपत्र की पूर्ति नहीं  की है, वे जिला जनसम्पर्क कार्यालय के अलावा जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के संबंधित प्रकोष्ठ में भी कार्यालयीन समय में सीधे जमा करा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post