कलेक्टर द्वारा 80 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई | Collector dwara 80 se adhik avedano pr jansunvai

कलेक्टर द्वारा 80 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

कलेक्टर द्वारा 80 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

उज्जैन (रोशान पंकज) - मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा 80 से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। ग्राम कुटलाना तहसील खाचरौद निवासी किशोरीलाल पिता रामलाल ने आवेदन दिया कि उनकी खाचरौद में भैंसोला कंचनखेड़ी से ग्राम कुटलाना जाने वाले रास्ते पर कृषि भूमि है। उक्त भूमि पर बरसाती पानी को रोकने के लिये उनके द्वारा दो फीट चौड़ी नाली बनाई गई है। ग्राम कुटलाना जाने वाले रास्ते की दूसरी तरफ नई आबादी के कुछ मकान बने हुए हैं। नई आबादी में रहने वाले लोगों द्वारा आवेदक के खेत और उनके निजी व्यय से बनाई गई नाली में अपने घरों का कचरा डाला जा रहा है। आवेदक द्वारा उन्हें कई बार मना किया जा चुका है, परन्तु इस वजह से कई बार गंभीर विवाद की स्थिति बन चुकी है। आवेदक द्वारा बनाई गई पानी की निकासी की नाली में कचरा डालने से नाली भी जाम हो रही है। अत: सम्बन्धितों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर एसडीओ खाचरौद को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये।

सुभाष नगर सांवेर रोड निवासी श्रीमती चन्द्रकला पति स्व.दामोदरदास नाटानी ने आवेदन दिया कि उनके पति द्वारा निधन के पूर्व अवन्तिका कर्मचारी गृह निर्माण समिति से एक भूखण्ड लेने हेतु सम्पर्क किया था और बतौर अमानत 1105 रुपये की राशि जमा कराकर रसीद प्राप्त की थी। उसके बाद उनके पति से तीन लाख रुपये की राशि भी समिति द्वारा प्लाट के लिये ली गई थी, परन्तु अभी तक समिति द्वारा उन्हें भूखण्ड का कब्जा और रजिस्ट्री नहीं करवाई जा रही है। पति के निधन के बाद प्रार्थिया द्वारा कई बार संस्था के अध्यक्ष से सम्पर्क किया गया, परन्तु अभी तक इसका कोई निराकरण संस्था के पदाधिकारियों द्वारा नहीं किया गया है। इस पर डीआरसीएस को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम तुमड़ावदा तहसील घट्टिया निवासी जितेन्द्र पिता बालूजी ने आवेदन दिया कि उनके द्वारा जब से बिजली का कनेक्शन लिया गया था, तब से प्रतिमाह बिजली का बिल भरा जा रहा था, लेकिन पिछले वर्ष के कुछ महीनों से बिजली का बिल अचानक अधिक आने लग गया था। धीरे-धीरे उनके यहां बिजली का बिल बढ़कर 10 हजार रुपये बकाया राशि का आने लगा। उन्होंने इस मामले में कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया परन्तु उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर उन्हें नहीं दिया गया है। इस पर उप यंत्री एमपीईबी ग्रामीण को मामले की जांच करने के लिये कहा गया।

ग्राम सिपावरा तहसील घट्टिया निवासी जितेन्द्र पिता राधेश्याम ने आवेदन दिया कि वे मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। कुछ समय पहले उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति द्वारा फोन आया था, जिसमें उन्हें 10 लाख रुपये का लोन उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई। तथाकथित व्यक्ति द्वारा आवेदक से लोन स्वीकृत कराने के लिये अपने खाते में कुछ राशि डालने की बात कही गई। जब आवेदक ने राशि व्यक्ति के खाते में स्थानान्तरित की उसके बाद से व्यक्ति द्वारा कोई सम्पर्क नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने मामले की जांच हेतु पुलिस अधीक्षक को आवेदन अग्रेषित किया।

नागदा तहसील के ग्राम सरवना निवासी रामचन्द्र पिता चुन्नीलाल ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की भूमि को गांव के कुछ लोगों द्वारा धोखाधड़ी कर बिना उनकी जानकारी के बेच दिया गया है। इस पर एसडीओ नागदा-खाचरौद को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post