निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में आयुष विभाग झाबुआ द्वारा दिनांक 15 फरवरी शनिवार को मेघनगर के दशहरा मैदान पर प्रातः 10 बजै से 3 बजै निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा हैं इस शिविर मे झाबुआ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समस्त बीमारियों के साथ-साथ जटिल रोगों का का उपचार किया जायेगा एवं दवांईयां भी निशुल्क दी जाएगी अतः रोटरी क्लब अपना मेघनगर आप सभी से अनुरोध करता है की अधिका अधिक संख्या मे पधार कर शिविर का लाभ लेवे अधिक जानकारी हेतु भरत मिस्त्री ,महैश प्रजापति,सुमित जैन से सम्मपर्क करे।
Tags
jhabua