राजस्व वसूली के कार्य में और अधिक सुधार लाया जावे - श्री सिपाहा | Rajasv vasuli ke kary main or adhik sudhar laya jave

राजस्व वसूली के कार्य में और अधिक सुधार लाया जावे - श्री सिपाहा

राजस्व वसूली के कार्य में और अधिक सुधार लाया जावे - श्री सिपाहा

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - राजस्व अधिकारियो की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को यहा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में राजस्व वसूली की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की गई और अपने-अपने क्षेत्र में केम्प आयोजित कर राजस्व वसूली के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। श्री सिपाहा ने डाईवर्सन व अर्थदण्ड की वसूली कार्य की संघन समीक्षा की और अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे मदो में वसूली कार्य में और अधिक सुधार करे। श्री सिपाहा ने कहा कि 7 फरवरी को राजस्व अधिकारियो की समीक्षा बैठक पुनः रखी जावेगी। सभी अधिकारी दिये गए निर्देश अनुसार कार्य में प्रगति लावे। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज विभिन्न स्तरो की शिकायतो की अधिकारीवार समीक्षा की और अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे इन शिकायतो का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करे। उन्होने विभिन्न विभागो द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण में रूची न लेने पर असंतोष जाहिर करते हुए, इन अधिकारियो के विरूद्व नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि वे इन शिकायतो का शीघ्र निराकरण करे। 

कलेक्टर श्री सिपाहा ने राजस्व अधिकारियो से कहा है कि परीक्षाओ को देखते हुए, डी.जे. के उपयोग करने पर कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि विद्यार्थीयो को परीक्षा की तैयारी करने में व्यवधान न हो। साथ ही डीजे मालिको के साथ-साथ उनके ऑपरेटरो के खिलाफ भी कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि 3 माह से अधिक समय तक राजस्व प्रकरण लम्बित न रखे। समयावधि में इन प्रकरणो का निराकरण सुनिश्चित करे। उन्होने स्वरोजगार योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की और अनुविभागीय अधिकारियो राजस्व को निर्देश दिये है कि वे इन योजनाओ में लक्ष्य पूर्ति के लिये पूरी कोशिश करे। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्र में दो-दो छात्रावास, आश्रम, विद्यालयो, आंगनवाडी केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखे और कमिया पाई जाने पर उन कमियो को तत्काल दूर करे। भ्रमण के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानो का भी जायजा ले। उन्हाने ने अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे अपने -अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करे कि बाल विवाह न हो। इसके लिये क्षेत्र के मैदानी अम्ले को और अधिक सजक व सतर्क करे। साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिये लोगो में जागरूकता लावे। उन्होने विभिन्न विभागो में लम्बित पेंशन प्रकरणो की समीक्षा की और निर्देश दिये है कि वे लम्बित पेंंशन प्रकरणो का त्वरित निराकरण करे। उन्होने आगामी तीन मार्च से शुरू होने वाले भगोरिये मेलो की जानकारी ली और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये।  

इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री बीएल मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भाना सहित समस्त तहसीलदार नायब तहसीलदार विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post