बकाया करों का भुगतान कर शहर के विकास में भागीदार बनने की कलेक्टर ने की अपील | Bakaya karo ka bhugtan kr shahar ke vikas main bhagidar banne

बकाया करों का भुगतान कर शहर के विकास में भागीदार बनने की कलेक्टर ने की अपील

बकाया करों का भुगतान कर शहर के विकास में भागीदार बनने की कलेक्टर ने की अपील

जबलपुर (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों एवं क्षेत्र के विकास के लिए नगरवासियों से समस्त बकाया करों को जमा कर सहभागी बनने की अपील की गई है । उन्होंने बताया कि सिवनी नगर को सुंदर, सुव्यवस्थित, बाधा रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के नागरिकों, राजनीतिक दलों, मीडिया के साथियों, विभिन्न संगठनों के समर्थन और खुलकर दिये गये सहयोग से शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाए गए हैं । अतिक्रमण मुक्त हुई भूमि उपयोग के संबंध में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित कर शहर की आवश्यकता के अनुरूप पार्किंग, चौक-चौराहे, सड़कें, गार्डन, शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्य कराए जाने हेतु कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृतियां प्राप्त की जा रही है । उक्त कार्यों को प्रारंभ कराने के लिए पर्याप्त धनराशि की आवश्यकता होगी । विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं । जिन पर बजट आवंटन आपेक्षित है किंतु तात्कालिक आवश्यकता के विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य नगर पालिका की स्वयं की निधि से ही कराया जाना होगा । इसके लिए नगर पालिका के समस्त बकाया करों की वसूली हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका के कर्मचारियों को उनके क्षेत्र के बकाया वसूली के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं । 

उन्होंने नगरवासियों से कहा है कि शासन के अथवा स्थानीय निकायों के बकाया राजस्व और विलंब शुल्क का भुगतान प्रत्येक स्थिति में करना ही होता है, जब हमें शासन एवं स्थानीय निकायों के बकाया करों का भुगतान करना ही है तो हम विलंब न करते हुए समय सीमा के भीतर नगर पालिका के समस्त बकाया करों का सम्मान जनक स्थिति में भुगतान कर नगर विकास में भागीदार बनें और बकाया करों की वसूली हेतु चलाए जाने वाले अभियान से उत्पन्न होने वाली अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें ।    

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सभी नागरिकगणों से अपील है कि यह शहर हमारा और आपका है । इस नगर को सुव्यवस्थित, सुंदर एवं नागरिकों के लिए सर्व सुविधा युक्त बनाने में आप सभी के यथायोग्य सहयोग और योगदान की आवश्यकता है । आपके द्वारा भुगतान किए गए करों की सहायता से चिन्हित किए गए विभिन्न प्रकार के विकास कार्य तत्काल प्रारंभ कराए जाएंगे, जो शहर के चहुंमुखी विकास को अमली जामा पहनाने में मील का पत्थर साबित होंगे । उन्होंने सभी से बकाया करों का भुगतान कर सिवनी नगर के विकास में भागीदार बनने की अपील की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post