राजस्व ने अवैध उत्खनन की कार्यवाही हेतु भेजा, खनिज विभाग ने रोका
प्रभावशाली नेता के अवैध उत्खनन पर दोनों विभाग के अधिकारी कार्यवाही से कर रहे परहेज
आमला (रोहित दुबे) - आम और खास में अंतर होता है यह स्थानीय अधिकारियों ने कर दिखाया जहा एक नेता बार बार अपनी मनमर्जी से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचा कर अपने आपको तिमाजी साबित कर रहा है वही कार्यवाही के नाम पर दो विभाग के अधिकारी कागजी ओपचारिकता निभाकर शिकायत करने वालो को बेवकूफ बना रहे है।नपा के वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले मंगल भवन इलाके में भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पुण्ड़े ने प्लांटिंग के लिए कई एकड़ भूमि को समतल करने के लिए शासकीय भूमि पर बिना अनुमति लिए जे सी बी मशीन से जमकर अवैध उत्खनन किया ।उक्त मामले की शिकायत वार्डवासियों ने नपा ,पुलिस,तहसीलदार को की ।जिसके बाद राजस्व विभाग दल द्वारा मोके पर पहुचकर जांच कर और शासकीय भूमि को नुकसान एवं कार्यवाही जुर्माने हेतु प्रतिवेदन माइनिंग विभाग को लगभग 1 माह पूर्व भेज दिया लेकिन आज तक खनिज विभाग दल द्वारा न मौके पर पहुचा गया और न कोई जुर्माने की कार्यवाही की गई ।राजस्व दल द्वारा खनिज विभाग प्रतिवेदन भेज अपना पल्ला झाड़ लिया गया ।लेकिन अब तक खनिज विभाग ने आगे कोई कार्यवाही क्यो नही की इसका जबाब कागजो में पूछना भी मुनासिब नही समझा।वही शिकायतकर्ता वार्डवासियों का आरोप है कि बैतुल के भाजपा जनप्रतिनिधि मामले को दबाने में लगे है ।और उत्खनन कर्ता से खुदाई हुए स्थान को दोबारा भरवा दिया गया ।लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई ।नियमानुसार उत्खनन कर्ता सुनील पुण्ड़े पर कार्यवाही होना चाहिए था।क्योंकि इसके पूर्व में भी नगरपालिका द्वारा जमा किया जा वर्षो का सैकड़ो ट्राली कचरा बिना अनुमति उक्त व्यक्ति द्वारा दादागीरी पूर्वक उठा लिया गया जिसमें नपा की एक महिला जनप्रतिनिधि के पति का संरक्षण था ।लाखो के नपा के नुकसान के बाद राजनीतिक दबाव के कारण नपा द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई।अगर कोई आम व्यक्ति ऐसी हिमायत करता तो अभी तक उस पर कानूनन कार्यवाही हो जाती ।बार बार दादागीरी करनेवके बाद ,लेकिन भाजपा नेता पदाधिकारी होने के कारण सुनील पुण्ड़े पर कार्यवाही नेतागण रोक रहे है ।
नपा के ट्रेचिंग ग्राउंड का कचरा भी भर दिया नाले में
नपा द्वारा स्वच्छ अभियान मिशन के अंतर्गत लाखो रुपये प्रचार प्रसार सामग्रियों पर व्यय कर ट्रेचिंग डंप यार्ड में गिला कचरा सूखा कचरा एकत्रित किया जा रहा था जिसके अपशिस्ट से खाद बनाया जाना था ।लेकिन अभियान अंतर्गत इकठ्ठा किया भारी मात्रा का कचरा कई एकड़ भूमि जहा प्लाट की बिक्री होनी है उसे समतल करने भाजपा नेता द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाकर उठा लिया गया।बताया जाता है इसके कुछ माह पूर्व भी भाजपा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पुण्ड़े द्वारा नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड से लगभग 6 से 7 सो ट्रालियां कचरा अपने भूखण्ड के नाले को समतल करवाने हेतु बिना कोई अनुमति के उठवा लिया गया था ।इस मामले की भी काफी शिकायते हुई ।लेकिन बैतुल के नेताओ के दबाव के बाद नपा ने बिना कोई कार्यवाही के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया ।जबकि ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे के अलावा नपा द्वारा 50 हजार की राशि से नेट व अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया गया था ।कचरा परिवहन के कारण नपा की सामग्रियों का नुकसान किया गया ।और आज तक मामला राजनीतिक दबाव के कारण दबा पड़ा है।
इनका कहना है
मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है ।
रामकिशोर देशमुख, भाजपा मण्डल अध्यक्ष
Tags
dhar-nimad
